यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: गुजरात से मजदूरों और छात्रों को भरकर आ रहा ट्रक रामपुर में पलटा, लोगों की हो गई ऐसी हालत
लोगों को मदद कर रहे किन्नरों ने कहा कि इस वक्त रस्ते बंद हैं। देशभर में कर्फ्यू जैसा आलम है। मुसीबत की इस घड़ी पुलिस-प्रशासन भी हमारे साथ हैं। वह भी हमारे नेक काम में हमारी मदद कर रहे हैं। इस वक्त हम लोग 10 किलो आटा, चीनी और चाय की पत्ती बांटकर गरीबों की सहायता कर रहे हैं। इसके अलावा जो लोग इधर-उधर फंसे हुए हैं। उनके लिए और प्रशासन के लिए भी दुआ कर रहे हैं कि इश्वर उन्हें सव्स्थ रखें। इन लोोगं ने कहा कि हमारी ख्वाहिस है कि देशभर में सभी का कारोबार अच्छे से चले।