scriptसीसीटीवी कैमरा लगे होने के बाद भी दुकान से ५ लाख रुपए उड़ा ले गए चोर | Thief stolen 5 lakhs rupees fron an electronic shop in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बाद भी दुकान से ५ लाख रुपए उड़ा ले गए चोर

व्यपारियो ने बताया कि चोर ने देर रात घटना को अंजाम दिया है

मुजफ्फरनगरMay 01, 2018 / 03:38 pm

Iftekhar

Theft

मुज़फ्फरनगर. प्रदेश की योगी सरकार के अपराध पर लगाम लगाने के दावों के बीच प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। आए दिन बेखौफ अराधी कहीं न कहीं किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात सामने आई है मुजफ्फरनगर में। यहां बेखौफ चोरों ने देर रात अग्रवाल मार्किट में दीवार में सेंध लगाकर एक इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में रखे 5 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया है । घटना का पता जब लगा जब दुकान मालिक सुबह अपने प्रतिष्ठान पर पहुँचे तो गल्ला खुला देख व्यापारी के होश उड़ गए । व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और व्यापारी को जल्द खुलासे का आश्वाशन दिया । इस पूरे मामले में कास बात ये है कि चोर की ये करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है।

यह भी पढ़ेंः फिर मुठभेड़ से दहला यूपी का ये शहर, पुलिस ने 10 हजार के ईनामी बदमाश को किया पस्त

मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक स्थित अग्रवाल मार्किट का है । यहाँ देर रात एक अज्ञात चोर ने दीवार में सेंध लगाकर संजय इलेक्ट्रिकल्स की दुकान के गल्ले में रखे लगभग 5 लाख रुपये पर हाथ साफ कर फरार हो गया । घटना का पता तब लगा, जब सुबह दुकान मालिक संजय दुकान पर पहुँचा तो लॉकर खुला देख उसके होश उड़ गए । जब उसने देखा कि गल्ले में रखे 5 लाख रुपयों पर भी चोर ने हाथ साफ कर दिया है ।इसके बाद दुकान मालिक ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी ।

यह भी पढ़ेंः मासूम भाई के सामने मुस्लिम युवती के साथ दबंगों ने घर में घुसकर किया गैंग रेप

सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ एसपी सिटी मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का जायजा लिया और जल्द घटना के खुलासे के आश्वासन दिया । चोर भले ही शातिराना तरीके से दुकान के गल्ले पर हाथ साफ करने में सफल रहे हो, लेकिन उसकी ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है। पुलिस अब सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरपी की तलाश में जुट गई ह। चोर इतना बेखौफ था कि उसने इस वारदात को अंजाम देने के बाद कई दूसरे स्थानों पर भी दुकानों में भी तोड़फोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन कि वह इस में सफल नहीं हो पाया।

Hindi News / Muzaffarnagar / सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बाद भी दुकान से ५ लाख रुपए उड़ा ले गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो