scriptकैराना उपचुनाव : बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने कहा, हिंदू और मुसलमानों का शोषण करती थी सपा | swatantra dev singh comment on hindu muslim in samajwadi government | Patrika News
मुजफ्फरनगर

कैराना उपचुनाव : बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने कहा, हिंदू और मुसलमानों का शोषण करती थी सपा

कैराना लोकसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और अपने प्रत्याशी को जिताने की कोशिश में जुट गई हैं।

मुजफ्फरनगरMay 20, 2018 / 07:32 pm

Rahul Chauhan

akhilesh

कैराना उपचुनाव : बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने कहा, हिंदू और मुसलमानों का शोषण करती थी सपा

शामली। कैराना लोकसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और अपने प्रत्याशी को जिताने की कोशिश में जुट गई हैं। इसके चलते सभी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं। इसी क्रम में कांधला के थोक बाइस हवेलियान में आयोजित सभा में पहुंचे परिवहन राज्यमंत्री ने जमकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें

इस दिन देश के सबसे हाईटेक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 200 साल तक भी नहीं होंगे गड्ढे

इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ और सबके विकास पर काम रही है। इसलिए मजदूर से लेकर आम नागरिक, व्यापारी और किसान सभी के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में सभी से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह को जिताने का आह्वान और धर्मशाला में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
दरअसल, रविवार को नगर के थोक बाईस हवेलियान धर्मशाला में भाजपा कार्यालय का उद्धघाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैराना लोकसभा के चुनाव प्रभारी व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर पंहुचकर कार्यालय का विधिवत रूप से उद्धघाटन किया गया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कैसा शासन चाहिये।
यह भी पढ़ें

चुनाव से ठीक पहले जयंत चौधरी

ने नूरपुर में दिया ये बड़ा बयान, भाजपा में मचा हड़कंप

पूर्व सरकार में व्यापारीयों के साथ आमजन का पूरी तरह से उत्पीड़न हुआ है। सपा सरकार में हर वर्ग शोषित हुआ है। वह चाहे ***** समुदाये के लोग हो या मुस्लिम समुदाये के लोग। सपा ने दोनों समुदाये के लोगों का शोषण किया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में आने के बाद सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर विकास किया। सभी को बिना भेदभाव के नि:शुल्क गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन वितरित किय गए। किसानों का ऋण माफ किया गया।
प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया गया। जिससे आम नागरिक व व्यापारी वर्ग शांति से व्यापार व जीवन का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को पदाधिकारी मानकर कार्य करें। मुस्लिमों तक भाजपा की विकास निति को पंहुचायें और अपने साथ जोड़ें। साथ ही लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिये गली उसके बाद गांव व शहर में जाकर वोट मांगे।
यह भी पढ़ें

जिस बात पर बसपा ने नहीं खोले अपने पत्ते, उस पर आरएलडी ने कर दिया बड़ा खुलासा

जिससे कैराना लोक सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत स्वर्गीय सांसद के लिये सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। कार्यक्रम का संचालन नरेश सैनी व तरूण अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को विधायक उमेश मलिक , राज्य सभा सदस्य कांता कर्दम, तेजेन्द्र निर्वाल विधायक, मोहित बेनीवाल, रामकुमार सहरावत सहित भाजपा पदाधिकारीयों ने भी अपने विचार रखे।

Hindi News / Muzaffarnagar / कैराना उपचुनाव : बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने कहा, हिंदू और मुसलमानों का शोषण करती थी सपा

ट्रेंडिंग वीडियो