यह भी पढ़ें-
होली के मददेनजर पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आगामी होली के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन और जनपदवासियो के साथ एक बैठक की। उन्होंने बैठक में कहा कि रंगों का त्योहार होली सादगी और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रख कर मनाएं।
बैठक के दौरान अभिषेक यादव ने साफ कर दिया कि अगर होली पर्व पर किसी भी व्यक्ति द्वारा महिलाओं के साथ जबरन रंग लगाना, गुब्बारे फेंकने के साथ-साथ जोर जबरदस्ती की तो ना उम्र का ख्याल रखा जाएगा और ना कोई सिफारिश काम आएगी। महिलाओं के साथ जबरन होली खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सीधा जेल भेज दिया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि होली मनाने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पूर्ण रूप से पालन किया जाए।