आपको बता दें कि सुनील राठी वही बदमाश है, जिस पर हाल ही में बागपत जिला कारागार के अंदर पूर्वांचल के डॉन मुन्ना उर्फ बजरंगी की हत्या का आरोप लगा था। बदमाश के मुताबिक सुनील राठी ही अपने विरोधी बदमाशो का सफाया करा रहा है। इसी लिए अंकित को सुपारी देकर बदमाश धर्मेन्द्र किरठल को मारने का पलान बना रहा हैं। बदमाश अंकित का कहना है कि वह धर्मेंद किरठल की हत्या करने और एक बैंक लूटने की फिराक में थे। उसकी योजना बैंक से लुटे गए पैसों से AK 47 खरीदने की थी, ताकि धर्मेन्द्र किरठल को मौत के घाट उतार सके। लेकिन गैंगवार शुरू होने से पहले ही शामली पुलिस ने बदमाशों की साजिश को नाकाम कर दिया। अपराध की योजना बना रहे कांधला थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद तीनों शातिर बदमाशों को मौके पर ही पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश का ये भी कहना है कि वह अपने शौक पूरे करने और अत्याधुनिक हत्यारों की खरीद के लिए हत्या की वारदातों को अंजाम देता था।
इन बदमाशों के लूट करने का तरीका ये था कि बदमाश गाड़ी बुककर कही दूर ले जाते थे और फिर ड्राइवर की हत्या कर गाड़ी लूटकर फ़रार हो जाते थे। इसी तरह के अपराधों से अंकित का हौसला बढ़ता चला गया और वह एक दुर्दांत अपराधी बन गया। कुख्यात बदमाश धर्मेन्द्र किरठल से अपनी रंजिश का बदला लेने के लिए ही पकड़े गए दोनों बदमाश अमित और कपिल को भी अपने साथ जोड़ लिया और उनके साथ मिलकर 15 दिन पूर्व लोनी से ओला कम्पनी की कार बुककर कांधला थाना क्षेत्र के खेड़ा कुरतान क्षेत्र में चालक संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी के दो दिन बाद तीनों मिलकर पानीपत से स्विफ्ट डिजायर कार बुक कर हरिद्वार ले गए थे। जहाँ पर उन्होंने चालक की गला दबाकर हत्या कर दी थी और कार लूट कर फरार हो गए थे। कार बुक कर चालक की हत्याकर कार लूट करना और सुपारी लेकर मर्डर करना अंकित और उसके साथियों का पेशा बन गया था। आरोप है कि पकड़े गए बदमाशों ने इसी तरह और भी कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।