scriptपुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, भारी मात्रा में पकड़ी चोरी की बाइक | Shamli police arrested two vehicle theft and recover 9 bikes | Patrika News
मुजफ्फरनगर

पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, भारी मात्रा में पकड़ी चोरी की बाइक

बदमाशों की निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने बरामद की 9 बाइक

मुजफ्फरनगरOct 08, 2018 / 05:47 pm

Iftekhar

bikes recover

पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, भारी मात्रा में पकड़ी चोरी की बाइक

शामली. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 9 बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शामली के कैराना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में दो बाइक चोर गिरोह इलाके में सक्रिय हैं और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है, जिसके तहत कैराना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर बाइक की चेकिंग की। इस दौरान गांव मलकपुर के पास कट्ठा नदी पुल से बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। युवकों से बरामद बाइक के कागज मांगे गए तो वे नहीं दिखा सके। जब पुलिस ने उनसे कठोरता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह बाइक चोरी की है। वह वाहन चोर गिरोह के साथी बदमाश हैं। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर छापेमारी कर करीब 9 बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों का नाम मुकरीम निवासी गांव बसेड़ा, शामली और विक्रम सैनी निवासी घरौंडा हरियाणा हैं। पुलिस हिरासत में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह यूपी के पड़ोसी राज्य हरियाणा के विभन्न जनपदों सहित कई अन्य राज्यों में भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

प्रदेश में बढ़ा गोवंश का आतंक, जब एक शख्स की ले ली जान तो वन विभाग ने किया ये हाल

ढाई हजार में बेचते थे बाइक
चेकिंग के दौरान कैराना पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर सदस्यों ने पूछताछ करने पर बताया कि वह बाइक चोरी कर दो-ढाई हजार रुपए में बेच देते थे।

मुठभेड़ से फिर थर्राया उत्तर प्रदेश का यह शहर, पुलिस की गोली से एक बदमाश हुआ पस्त

ठिकानों पर छापेमारी
वहीं, पुलिस शातिर बदमाशों द्वारा विभिन्न जगहों पर बेची गई बाइको को भी बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों द्वारा बताए गए ठिकानों पर टीम भेजी जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है।

पार्षद का चुनाव लड़ चुके मेरठ के युवक ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में किया ऐसा गंदा कि हो रही थू-थू

बधाई के पात्र पुलिस
जिले के अपर पुलिस अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कैराना कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस कामयाबी के लिए कैराना पुलिस बधाई के पात्र हैं। हालांकि, पुलिस अभी और ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। वहां से भी बाइक बरामद होने की संभावना है।

Hindi News / Muzaffarnagar / पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, भारी मात्रा में पकड़ी चोरी की बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो