मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी की तरफ से जारी किए गए नये आदेश के अनुसार, जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च माध्यमिक, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएससी व मदरसों समेत सभी स्कूलों में 12 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने पत्र में साफ कहा कि अगर इस दौरान कोई भी स्कूल खुला पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सहारनपुर और मुरादाबाद की बात करें तो यहां 9 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें कि पिछले कुछ दिन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण पारा एक फिर से गिर रहा है। नोएडा (Noida) में बुधवार देर रात तक रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी होती रही है। वहीं गाजियाबाद में भी बुधवार को कुछ इसी तरह की स्थिति रही। इसके साथ ही बिजनौर, रामपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत व मुरादाबाद में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। गुरुवार सुबह पूरे वेस्ट यूपी में बादल सूरज से आंखमिचौली करते नजर आए। इसके साथ ही शीतलहर भी चल रही है, जिससे आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है।
बफीर्ली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पूरे वेस्ट यूपी में देखने को मिलेगा। इसके तहत तेज बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है। इस कारण सुबह के साथ ही दिनभर ठंड बनी रहेगी। हवा की गति से 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।