मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार अपराध की बाढ़ सी आ गई है। हर थाना क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई बड़ी वारदात हो रही है। ताजा मामला थाना चरथावल क्षेत्र का है। जहां गांव रामपुर में देर रात करीब एक दर्जन हथियारबंद बदमाश किसान फरजंद के घर में घुस गए। जहां हथियारबंद बदमाश ने फरजंद की पत्नी तहमूरन को हथियार की नोक पर लेते हुए भूख लगने की बात कहकर खाना बनाने के लिए कहा। जैसे ही महिला ने खाना बनाने लगी तो तलवार, मस्कट बंदूक, तमंचे और राइफल से लैस दर्जनभर से ज्यादा बदमाश उसके घर में घुस गए। जहां बदमाशों ने हथियार के दम पर फरजंद के पुत्र परवेज और उसकी पत्नी को भी हथियारों की नोक पर ले लिया। इसके बाद उसके भाई और भाई की पत्नी फिर उसके पिता और मां समेत पूरे परिवार के लोगों के हाथ-पैर बांध दिए।
यह भी पढ़ें-
एनआईए डिप्टी एसपी तंजील की हत्या के आरोपी मुनीर को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा बेटी और बहुओं के जेवरात ले गए बदमाश बदमाश घर में रखे लाखों के जेवरात और अन्य कीमती सामान लूट लिया। पीड़ित महिला तहमूरन के अनुसार, कुछ दिन पहले उसकी बेटी की शादी हुई थी। उनके घर के जेवरात और बेटी के ससुराल के जेवरात भी बदमाशों ने लूट लिए। इतना ही नहीं उनकी दोनों बहुओं की ज्वेलरी जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए थी वह ले गए। बदमाशों के जानें के बाद रात में ही किसी तरह परिवार ने बंधन मुक्त होकर जानकारी ग्रामीणों को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना चरथावल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें-
सिद्धार्थनगर हाईवे पर बोलेरो ने ट्रेलर में मारी टक्कर, आठ बरातियों की मौत एसपी सिटी मामले की जांच में जुटे एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। परिजनों के अनुसार हथियारबंद बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।