#Pulwama Revenge: पाक में वायु सेना के हमले पर कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल, हैरान करने वाला है बयान
थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मीनाक्षी चौक पर सामाजिक संगठन पैगाम-ए-इंसानियत के बैनर तले बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने हर्ष जताते हुए आतिशबाजी की तथा मिठाईयां बांटी। पैगाम-ए-इन्सानियत के अध्यक्ष हाजी आसिफ राही तथा दिलशाद पहलवान के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मीनाक्षी चौक पर एकत्र हुए। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर खुशी जताते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। उत्साहित लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी।
यह भी पढ़ें: दारुल उलूम देवबंद के खिलाफ हथियार लेकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कसेगा शिकंजा
इस मौके पर हाजी आसिफ राही ने कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकियों को पैदा करना बंद नहीं करता, तब तक कार्रवाई जारी रखनी चाहिए। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि देश के सम्मान के लिए वह अपनी जान तक देने के लिए तैयार हैं।