सेक्युलर मोर्चे की घोषणा के बाद इस शहर में हुई शिवपाल की पहली रैली, ये दिग्गज हुए शामिल
2019 में सरकार बनाने में समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की अहम भूमिका रहेगी। इससे पहले शिवपाल यादव शुक्रवार को बागपत पहुंचे। यहां उन्होंने अपने समर्थकों और सपा के अन्य असंतुष्ट नेताओं के साथ बैठक की और अपने नए संगठन समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के तहत आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की। साथ ही कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए सेक्युलर मोर्चे का गठन किया गया है।