यह भी पढ़ें-
Bakrid: ये हैं Singham बकरे, इनकी खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप जानकारी के अनुसार, थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम वजीराबाद निवासी कासिम मजदूरी करते हैं। आधी रात बीत चुकी थी। कासिम का परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था, तभी किसी आहट पर कासिम की पत्नी की आंख खुल गई। कासिम की पत्नी फिरोजा के अनुसार, उसका सिर तेजी से भारी होने लगा। किसी साए ने उसके बालों को पीछे की ओर खींचना शुरू कर दिया, जिससे उसे तेज पीडा होने लगी और वह वह घबरा गई। जब तक वह कुछ समझ पाती साए ने उसकी चोटी के बालों को कुतर दिया और वह बेहोश हो गई।
यह भी पढ़ें-
Muzaffarnagar: भाजपा के इस बड़े नेता की गाड़ी में हुआ जोरदार धमाका, वजह जानकर पुलिस भी हैरान- देखें वीडियो जब फिरोजा होश में आई तो उसने परिवार के सदस्यों को जगाकर घटना के संबंध में बताया। धीरे-धीरे यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। भारी संख्या में ग्रामीण कासिम के घर पर इकट्ठा हो गए। चोटी काटने वाले साए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। अब वह साए को श्राप मानते हुए विभिन्न टोने-टोटकों का सहारा ले रहे हैं।
बता दें कि गत दो वर्षों से बरसात के महीनों में क्षेत्र में चोटी कटने की दर्जनों घटनाएं क्षेत्र में घट चुकी हैं, लेकिन आज तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। जहां कुछ लोग इसे वहम व अंधविश्वास मानकर केवल रूढीवादी सोच बताते हैं। वहीं कुछ लोग इसे बढ़ते गलत कार्यों के कारण उपजा आत्माओं का रोष मानते हैं।