scriptVIDEO: गाड़ी पर बीजेपी का स्टीकर लगाकर करता था रात के अंधेरे में ऐसा काम, पुलिस ने इस तरह आरोपियों को किया गिरफ्तार | Police raid on illegal liquor factory, arrested two accused | Patrika News
मुजफ्फरनगर

VIDEO: गाड़ी पर बीजेपी का स्टीकर लगाकर करता था रात के अंधेरे में ऐसा काम, पुलिस ने इस तरह आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री
नकली रैपर बारकोड के स्टीकर भी बरामद
बीजेपी की स्टीकर लगाकर शराब की करता था सप्लाई

मुजफ्फरनगरJun 03, 2019 / 01:58 pm

Ashutosh Pathak

muzaffarnagar

गाड़ी पर बीजेपी का स्टीकर लगाकर करता था रात के अंधेरे में ऐसा काम, पुलिस ने इस तरह आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगरमुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान पर छापेमारी कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब की लगभग 30 पेटी तैयार पकड़ी। इसके साथ ही अन्य सामान के साथ भारी मात्रा में नकली रैपर बारकोड के स्टीकर और लगभग 1000 लीटर कैमिकल बरामद किए है। इतना ही नहीं पकड़े गए आरोपी भाजपा का स्टीकर लगी कार से नकली शराब की सप्लाई करते थे। पुलिस ने नकली शराब की पेटीओ से भरी i10 कार भी बरामद कर ली है।
ये भी पढ़ें : VIDEO: शव का पैर जमीन से सटा हुआ था, चींटियां रेंग रही थी, घर के अंदर 22 वर्षीय युवती का इस हाल में मिला शव

मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक संतोष चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गांव कुकड़ा की नई बस्ती हरि नगर स्थित एक मकान में नकली शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में नकली शराब की सप्लाई भी की जा रही है। सूचना पर थाना नई मंडी कोतवाली प्रभारी संतोष चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने छापेमारी कर मौके से शराब बना रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाना मंसूरपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, दोनों आरोपी इससे पहले मंसूरपुर डिस्टलरी में काम करते थे।
ये भी पढ़ें : मुन्ना बजरंगी की हत्या से सुर्खियों में आया था बागपत जेल, परेशान प्रशासन ने इन दो कुख्यातों को दूसरी जेल में किया शिफ्ट

पुलिस ने बताया कि पिछले कई माह से इस मकान में रहकर अवैध शराब की फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस ने मौके से i10 कार में 25 पेटी नकली शराब और मकान में बोतल सील करने की मशीन, लगभग 1000 लीटर केमिकल और भारी मात्रा में शराब के नकली रैपर और बारकोड के स्टीकर, भारी मात्रा में ढक्कन और लगभग 1 लांख शराब के खाली पव्वे बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपी भाजपा का स्टीकर लगी कार से नकली शराब की मोरना क्षेत्र में सप्लाई देने जा रहे थे।
अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी जाने की सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने भी अवैध शराब की फैक्ट्री का गहनता से निरीक्षण किया और आरोपियों से पूछताछ की। एसएसपी का कहना है कि अभी इस कारोबार में संलिप्त लोगों की भी जानकारी निकाली जा रही है जो भी इस कारोबार में शामिल होंगे उन्हें भी चिन्हित कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Hindi News / Muzaffarnagar / VIDEO: गाड़ी पर बीजेपी का स्टीकर लगाकर करता था रात के अंधेरे में ऐसा काम, पुलिस ने इस तरह आरोपियों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो