scriptVIDEO: अधिकारियों ने कांवड़ियों पर बरसाए गुलाब के फूल | police officers Flower petals on kanwariyas in Saharanpur and Muzaffar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

VIDEO: अधिकारियों ने कांवड़ियों पर बरसाए गुलाब के फूल

कावंड़ियों पर पुलिस प्रशासन ने हेलीकाप्टर से बरसाए फूल
शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष लगाए
अधिकारियों ने कांवड़ रुट का किया निरक्षण

मुजफ्फरनगरJul 27, 2019 / 10:21 am

Ashutosh Pathak

muzaffarnagar

VIDEO: अधिकारियों ने कांवड़ियों पर बरसाए गुलाब के फूल

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, इसी के तहत एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने सहारनपुर मंडल के कमिश्नर, डीआईजी, मुजफ्फरनगर डीएम और एसएसपी के साथ हेलीकॉप्टर से कांवड यात्रा का जायजा लिया। इस दौरान हेलीकाप्टर से शिवभक्त कांवडियों पर फूलों की वर्षा की गई। हेलीकाप्टरों से फूलों की वर्षा होते देख आम जनमानस तथा शिवभक्तों का जोश ओर बढ गया। शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष लगाए।
muzafarnagr
शुक्रवार को एडीजी प्रशांत कुमार हेलीकॉप्टर से पुलिस लाईन पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सहारनपुर मंडलायुक्त संजय कुमार , सहारनपुर रेंज के डीआईजी, उपेंद्र अग्रवाल मुज़फ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल आंतिल, एडीएम प्रशासन अमित कुमार आदि सहित अनेक पुलिस तथा प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीजी ने अधिकारियों के साथ कांवड यात्रा के संबंध में वार्ता की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके बाद अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर में बैठकर नगर के शिव चौक पर भोले के भक्तों पर फूल बरसाए। अधिकारियों ने पूरे उत्तरांचल बॉर्डर से यूपी बॉर्डर तक कावड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाए साथ ही कांवड़ यात्रा रुट का निरीक्षण किया। कांवड यात्रा रूट पर शिवभक्तों का सैलाब देखते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए।

Hindi News / Muzaffarnagar / VIDEO: अधिकारियों ने कांवड़ियों पर बरसाए गुलाब के फूल

ट्रेंडिंग वीडियो