पुलिस के अनुसार पकड़े गए वाहन चोर उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा सहित कई राज्यों से मोटरसाइकिल चुरा कर बेचते थे। ठीक कंडीशन की मोटरसाइकिल का इंजन और चेसिस नंबर बदल कर ये इन्हें बेचते थे। वहीं कुछ मोटरसाइकिल को कबाड़ में बेचा जाता था। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाईकिले, 2 तमंचे व कारतूस बरामद हुए है।
एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि पुलिस एक सूचना के आधार पर बाईपास स्थित नया गांव मीरापुर पुलिस चौकी के निकट पहुंची थी। वहां पर पुलिस ने मौजूद बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से चार बदमाशों फैज पुत्र वहाब निवासी कुंगरपट्टी सुजडू, थाना नगर कोतवाली , जिशान पुत्र लियाकत निवासी मौहल्ला कस्सावान, राजीव पुत्र खालिद निवासी माडल टाउन सरकुलर रोड, व आसिफ पुत्र मतीन निवासी दीन मौहम्मद सुजडू को गिरफ्तार कर लिया जबकि आशु पुत्र फैजान निवासी मौहल्ला दीन मौहम्मद सुजडू मौके से फरार हो गया।
एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाईकिले, 2 तमंचे व कारतूस बरामद हुए है।गिरफ्तार आसिफ व फरार अभियुक्त आशु मोटर साइकिलों को दिल्ली व आसपास के जनपदों से चोरी करके लाते थे तथा अभियुक्त फैज और राजिक उनका रजिस्ट्रेशन नम्बर, इन्जन नम्बर व चैचिस नम्बर बदलकर बेचने का काम करते थे। अभियुक्त जीशान न बिकने वाली मोटर साइकिलों को काटकर कबाड़ी में बेचने का काम करता था I पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में टीम गठित कर दिया है और जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के पकड़े जाने और उनसे भारी संख्या में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने के बाद पुलिस लोकल में भी वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने का दावा कर रही है