Lockdown में फंसे युवक को नहीं मिला खाना, ट्वीट कर सीएम योगी को दी गोली मारने की धमकी दरअसल, मामल जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र का है। जहां थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर में सरकारी अस्पताल में अज्ञात चोरों द्वारा अस्पताल की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसका पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम मंसूरपुर सरकारी अस्पताल में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा दीवार तोड़कर चोरी की गई थी। जिसके संबंध में डॉक्टर विकास कुमार प्रभारी सरकारी अस्पताल ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
कोरोना जंग के बीच एंबुलेंसकर्मियों के पास आ रही ऐसी कॉल, बोले- जरूरत होने पर ही करें फोन मंसूरपुर पुलिस ने 10 घंटे बाद ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान विक्की पुत्र अमरपाल, मोनू उर्फ कटलस पुत्र ओमपाल,संदीप पुत्र रामदास गांव मंसूरपुर के रूप में हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि नशे के लिए हमने सरकारी अस्पताल की दीवार तोड़कर चोरी की थी। जसमे चोरों के पास से चोरी किया हुआ समान एक फ्रिज, एक बैटरी, एक एंपलीफायर,एक वजन करने वाला कांटा,एक मेडिसिन बॉक्स लकड़ी व थर्माकोल बरामद हुआ है। जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है