scriptपत्नी से पीछा छुड़ाने को युवक ने रच डाली अपने अपहरण की साजिश, जानिए पूरा मामला | police arrested man who created his fake kidnap story | Patrika News
मुजफ्फरनगर

पत्नी से पीछा छुड़ाने को युवक ने रच डाली अपने अपहरण की साजिश, जानिए पूरा मामला

Highlights:
-एसएसपी ने कई टीमों को लगाया था सर्च पर
-अपह्रत व्यक्ति ने किया चौंकाने वाला खुलासा
-पुलिस को गुमराह करने के आरोप में जेल

मुजफ्फरनगरJul 10, 2020 / 12:45 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2020-07-10_11-20-47.jpg
मुज़फ्फरनगर। जनपद में थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिसने अपनी पत्नी और परिजनों से पीछा छुड़ाने के लिए खुद के ही अपहरण की साजिश रच सनसनी फैलाने का काम किया और पुलिस को भी गुमराह किया। दरअसल, बुधवार देर शाम पुलिस को जानसठ रोड से एक बाईक सवार युवक के अपहरण की सूचना मिली थी। जिस पर आनन फानन में आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और मामले की छानबीन शुरू की।
यह भी पढ़ें

बहन से करता था अश्लील हरकत, मां ने ही सुपारी देकर करा दी बेटे की हत्या

वहीं घटना की सूचना जैसे ही युवक के परिजनों को लगी तो मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। अपह्रत बताये जा रहे युवक संदीप के साथी सुरेंद्र ने बताया कि संदीप जानसठ रॉड स्थित के के पेपर मिल में काम करता है और वह शाम को अपनी डयूटी खत्म कर बाइक पर सवार होकर रोजाना की तरह अपने घर चाँदपुर मखियाली जा रहा था। उसी दौरान संदीप ने अपने भाई को फोन कर अपने अपहरण की सूचना दी थी।
संदीप द्वारा दी गई सूचना के बाद उसके परिजन उसके द्वारा बताया गए स्थान पर पहुंचे तो वहां उन्हें खून के छीटे लगी युवक की बाईक मिली। संदीप के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने घटना का जल्द खुलासा करने के लिए तुरंत कई टीमों को लगाया।
यह भी पढ़ें

बैंक से पीछे लगे बदमाश स्कूटी की डिग्गी में रखे 5 लाख लेकर फरार, CCTV कैमरों में कैद हुई वारदात

जिसके कुछ ही घंटों बाद दिन निकलते निकलते पुलिस ने अपह्रत बताये जा रहे युवक संदीप को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में संदीप ने खुलासा किया कि मामला अपहरण का ना होकर खुद के अपहरण की साज़िस का था। इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव ने बताया कि खुद के अपहरण का नाटक रचने वाले युवक संदीप के किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध थे। जिसके चलते संदीप और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा रहता था। जिससे पिछा छुड़ाने के लिए संदीप ने खुद के अपहरण की झूठी साज़िश रचने का ड्रामा किया। जिससे वह अपनी पत्नी से पिछा छुड़ाकर उस महिला के साथ रह सके। बहरहाल पुलिस ने खुद के अपहरण की झूठी साज़िस रचने के आरोप में संदीप को जेल भेज दिया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / पत्नी से पीछा छुड़ाने को युवक ने रच डाली अपने अपहरण की साजिश, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो