scriptइंजेक्शन और कैप्सूल लेकर जा रहे 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्यों- देखें वीडियो | police arrested 2 drug smugglers recovered capsule and injection | Patrika News
मुजफ्फरनगर

इंजेक्शन और कैप्सूल लेकर जा रहे 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्यों- देखें वीडियो

Highlights

ड्रग्स के इंजेक्शन और कैप्सूल लेकर जा रहे थे आरोपी
पुलिस ने अभियान चलाकर किया गिरफ्तार
आरोपियों से भारी मात्रा में बरामद हुए नशीलें कैप्सूल बरामद

मुजफ्फरनगरDec 03, 2019 / 05:14 pm

Nitin Sharma

file.jpg

मुजफ्फरनगर। जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसके चलते थाना भोराकला पुलिस ने चेकिंग के दौरान हजारों इंजेक्शन, टेबलेट कैप्सूल व औषधि के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ये नशें की टेबलेट और कैप्सूल क्षेत्र में फैलाने वाले थे।

5 मिनट के लिए बिजली काटने पर जेई को खानी पड़ी जेल की हवा, विरोध में उतरे 77 कर्मचारियों ने सौंप दिया इस्तीफा- देखें वीडियाे

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस ने थाना भोराकला क्षेत्र के गांव मुंड़भर तिराहे से 200 मीटर सिसौली की तरफ एवं मुजफ्फरनगर सिटी से थाना सिविल लाइन क्षेत्र में फायर बिग्रेड के बराबर वाली गली जिला परिषद में छापेमारी की। जिसमें क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में एसओ भौरां कलां ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पहचान अजेंदर पुत्र नैन सिंह निवासी भोरा कला और राजीव जैन पुत्र धर्म चंद्र निवासी पटेल नगर थाना नई मंडी के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 1548 इंजेक्शन, टेबलेट वे कैप्सूल भारी मात्रा में औषधि एवं प्रभावी दवाइयों को बरामद किया। पुलिस लाइन सभागार कक्ष में एसपी देहात नेपाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा और कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ इसी तरह अभियान जारी रहेगा।

Hindi News / Muzaffarnagar / इंजेक्शन और कैप्सूल लेकर जा रहे 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्यों- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो