Covid 19 :
मीडिया रिपाेर्ट्स ( latest news Nawazuddin Siddiqui ) के अनुसार भेजे गए तलाक के लीगल नाेटिस में पत्नी आलिया सिद्दकी ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर गंभीर आराेप लगाए हैं। आलिया के वकील अभय सहाय ने मीडिया काे बताया है कि, आलिया ने 7 मई काे यह लीगल नाेटिस वाट्सऐप और ईमेल के जरिए नवाजुद्दीन काे भेजा जिसमें तलाक के साथ-साथ मेंटीनेंस की रकम मांगी गई है।
पत्नी आलिया की ओर से भेजे गए नाेटिस में नवाजुद्दीन सिद्दकी ( Nawazuddin Siddiqu ) काे 15 दिन समय दिया गया है। अगर 15 दिनों में नवाजुद्दीन सिद्दकी इस नाेटिस का जवाब नहीं देते हैं ताे लीगल एक्शन लेने की बात कही गई है। मीडिया रिपाेर्ट्स के ही अनुसार पिछले करीब दाे साल से नवाजुद्दीन सिद्दकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दकी के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे। एक रिपाेर्ट्स के अनुसार आलिया ने बताया कि इस लॉक डाउन में उन्हे यह साेचने का समय मिला।
नवाजुद्दीन सिद्दकी पिछले दो दिनों से कोरोना काे लेकर सुर्खियों में थे। दरअल, वह माया नगरी मुम्बई से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित अपने आवास पर लाैट आए थे। मुम्बई से आने की वजह से उन्हे घर पर ही क्वारंटॉइन करा दिया गया था। इनका कोरोना (
COVID-19 virus ) की जांच के लिए सैंपल भी भेजा गया था जिसकी रिपाेर्ट नेगेटिव भी आई थी। पिछले दाे दिनों से नवाजुद्दीन इसी काे लेकर चर्चाओं में थे और अब पत्नी की ओर से भेजे गए तलाक के नाेटिस काे लेकर वह सुर्खियों ( Nawazuddin Siddiqui controversy ) में हैं।