scriptफिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी से पत्नी आलिया ने मांगा तलाक, लगाए गंभीर आराेप | Nawazuddin Siddiqui's wife Alia Siddiqui asks for divorce in lockdown | Patrika News
मुजफ्फरनगर

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी से पत्नी आलिया ने मांगा तलाक, लगाए गंभीर आराेप

Highlights

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी से पत्नी आलिया सिद्दकी ने तलाक मांगा है। नवाजुद्दीन इन दिनों मुजफ्फरनगर में अपने घर पर क्वारंटीन हैं।

मुजफ्फरनगरMay 19, 2020 / 09:16 am

shivmani tyagi

sidduqi.jpg

Nawazuddin Siddiqui’s wife Alia Siddiqui asks for divorce in lockdown

मुजफ्फरनगर। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ( Nawazuddin Siddiqui ) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ( Nawazuddin Siddiqui latest news ) खबर है कि पत्नी आलिया सिद्दकी ने उनसे तलाक मांग लिया है। आलिया उनकी दूसरी पत्नी हैं, उनके वकील अभय सहाय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि लॉक डाउन में डाक सेवाएं प्रभावित हाेने के कारण आलिया ने तलाक और मेंटीनेंस का लीगल नाेटिस ईमेल के माध्यम से पति नवाजुद्दीन काे भिजवाया है।
यह भी पढ़ें
Covid 19 :

जांच रिपाेर्ट आने के बाद फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी काे किया गया हाेम क्वारंटीन

मीडिया रिपाेर्ट्स ( latest news Nawazuddin Siddiqui ) के अनुसार भेजे गए तलाक के लीगल नाेटिस में पत्नी आलिया सिद्दकी ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर गंभीर आराेप लगाए हैं। आलिया के वकील अभय सहाय ने मीडिया काे बताया है कि, आलिया ने 7 मई काे यह लीगल नाेटिस वाट्सऐप और ईमेल के जरिए नवाजुद्दीन काे भेजा जिसमें तलाक के साथ-साथ मेंटीनेंस की रकम मांगी गई है।
यह भी पढ़ें

कोरोना फ्री हो गया था ये जिला, अब मरीजों की संख्या है 10

पत्नी आलिया की ओर से भेजे गए नाेटिस में नवाजुद्दीन सिद्दकी ( Nawazuddin Siddiqu ) काे 15 दिन समय दिया गया है। अगर 15 दिनों में नवाजुद्दीन सिद्दकी इस नाेटिस का जवाब नहीं देते हैं ताे लीगल एक्शन लेने की बात कही गई है। मीडिया रिपाेर्ट्स के ही अनुसार पिछले करीब दाे साल से नवाजुद्दीन सिद्दकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दकी के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे। एक रिपाेर्ट्स के अनुसार आलिया ने बताया कि इस लॉक डाउन में उन्हे यह साेचने का समय मिला।
यह भी पढ़ें

crime against women : लॉक डाउन के बीच मजदूर परिवार की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म

नवाजुद्दीन सिद्दकी पिछले दो दिनों से कोरोना काे लेकर सुर्खियों में थे। दरअल, वह माया नगरी मुम्बई से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित अपने आवास पर लाैट आए थे। मुम्बई से आने की वजह से उन्हे घर पर ही क्वारंटॉइन करा दिया गया था। इनका कोरोना ( COVID-19 virus ) की जांच के लिए सैंपल भी भेजा गया था जिसकी रिपाेर्ट नेगेटिव भी आई थी। पिछले दाे दिनों से नवाजुद्दीन इसी काे लेकर चर्चाओं में थे और अब पत्नी की ओर से भेजे गए तलाक के नाेटिस काे लेकर वह सुर्खियों ( Nawazuddin Siddiqui controversy ) में हैं।

Hindi News / Muzaffarnagar / फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी से पत्नी आलिया ने मांगा तलाक, लगाए गंभीर आराेप

ट्रेंडिंग वीडियो