आंखों में नमी के साथ दिखा गुस्सा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र में गुरुवार को युवाओं को जब आतंकी हमले के कारण सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने की सूचना मिली तो उनकी आंखें नम हो गई। इसके बाद कई युवाओं ने खतौली के जानसठ तिराहे पर इकट्ठा होकर कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वे पाकिस्तान मुर्दाबाद , भारत माता की जय, देश के शहीद जवानों की जय और वंदेमातरम् के नारे लगा रहे थे। सभी जवान देश की सरकार से इसका बदला लेने की मांग कर रहे थे। कैंडल मार्च में शामिल हिमांश्ाु का कहना है, जो हमारे जवान शहीद हुए हैं। हमारी श्रद्धांजलि उनके लिए है। सरकार से अनुराेध है कि इन शहीद जवानों का बदला इस तरह लें कि वे याद रखें कि उन्होंने क्या जुर्म किया है। वहीं, जतिन जैन ने कहा, पुलवामा में शहीद हुए जवानों को देखते हुए लोगों में बहुत आक्रोश है। बहुत लोगां की आंखों में नमी है। हमने कैंडल मार्च निकाला है। आशा करते हैं कि जल्द से जल्द सरकार इसका बदला लें।