शिक्षक सम्मान दिवस के रूप में दिया धरना सरकार की नीति के विरोध में मंगलवार को प्रदेश भर में शिक्षकों ने धरना दिया था। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में भी सैकड़ों शिक्षकों ने डीएम कार्यालय के पास शिक्षक सम्मान दिवस के रूप में धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षक नेता शिव कुमार यादव ने बताया कि शिक्षक सम्मान बचाओ के रूप में धरना दिया जा रहा है। इसमें प्रेरणा ऐप के विरोध समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। धारा 18 को समाप्त किया जा रहा है। प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के शिक्षक और कर्मचारी सेवा सुरक्षा से वंचित किए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम और इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम की धारा 21 और धारा 16 जी 3 की सुरक्षा व्यवस्थाएं समाप्त की जा रही हैं।