scriptMuzaffarnagar: SSP ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, ड्रग्‍स लेने वालों की इस नंबर पर करें शिकायत- देखें वीडियो | muzaffarnagar ssp abhishek yadav start no drugs abhiyan | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar: SSP ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, ड्रग्‍स लेने वालों की इस नंबर पर करें शिकायत- देखें वीडियो

Highlights

Muzaffarnagar में हुई जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत
1 नवंबर 2019 से SSP ने शुरू किया अभियान
अभिभावकों और स्‍कूल प्रबंधन से की अपील

 

मुजफ्फरनगरNov 02, 2019 / 12:02 pm

sharad asthana

vlcsnap-2019-11-02-11h37m25s290.png
मुजफ्फरनगर। जनपद में एसएसपी (SSP) अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) ने पहल करते हुए जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत की है। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनता को जागरूक करने के लिए कहा कि आज के समय हमारे समाज में नशा बहुत तेजी से फैल रहा है। यह न केवल हमारे आज को बल्कि आने वाले कल को भी बर्बाद करने की क्षमता रखता है। इससे निपटने के लिए जनपद में एक नंबर जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

अपराधियों को हवालात की हवा खिलाने वाली इस इंस्‍पेक्‍टर को अब जाना पड़ेगा जेल, 70 लाख रुपये गायब करने का है आरोप

अन्‍य अभियानों से अलग है यह

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में इस समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए 1 नवंबर 2019 (शुक्रवार) से एसएसपी अभिषेक यादव ने जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्‍होंने बताया कि यह अभियान पुलिस (Police) विभाग के अन्य अभियानों से अलग है। यह मुजफ्फरनगर की जनता व पुलिस का अभियान है। इसको मुजफ्फरनगर के नागरिकों की सहायता से ही सफल बनाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि यदि आप अपने आसपास किसी प्रकार के नशे या नशीले पदार्थ का सेवन व बिक्री देखते हैं या उसकी जानकारी देना चाहते हैं तो तत्काल 9690112112 या 112 पर सूचना दें। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आपसे कुछ जानकारी के बाद कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि इस अभियान में जनता उनका साथ देगी।
यह भी पढ़ें

Ayodhya Case में फैसले से पहले देवबंदी मौलानाओं ने की यह अपील, जानकर आप भी करेंगे गर्व- देखें वीडियो

एसएसपी ने ये भी कहा

– 9690112112 नंबर केवल जीरो ड्रग्स अभियान के लिए सुरक्षित रहेगा। इस पर केवल नशे से संबंधित जानकारी नोट की जाएगी और उन पर कार्रवाई की जाएगी।
– यदि आपके पास कोई व्यक्ति नशे का आदी है तो उससे यह जरूर पूछें कि उसको नशे का सामान कहां से मिलता है और वह कौन देता है।
– यदि स्कूल, कॉलेज या घर पर कोई बच्चा नशे का आदी हो गया है तो उससे पता करें कि उसे नशे का सामान कौन उपलब्ध करा रहा है। इसकी सूचना मुजफ्फरनगर पुलिस को दें।

Hindi News / Muzaffarnagar / Muzaffarnagar: SSP ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, ड्रग्‍स लेने वालों की इस नंबर पर करें शिकायत- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो