पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम सोनू उर्फ मनोज है जो मंसूरपुर का रहने वाला है। मंसूरपुर में डिस्टलरी ( distillery ) है और आशंका जताई जा रही है कि डिस्टलरी को देखकर ही पकड़े गए युवक के दिमाग में शराब बनाने की खुराफात आई होगी। यह रेक्टिफाइड शराब बनाता था और उसे पव्वों और बोतलों में भरकर ठेकों पर सप्लाई किया करता था। गाड़ी को रोककर यह कहीं भी शराब बनाना शुरू कर देता था और फिर उन्हें खाली बोतलों में भरकर उनकी पैकिंग किया करता था। इसकी गाड़ी से एक पैकिंग मशीन भी मिली है। नकली शराब की चलती फिरती फैक्ट्री को देखने के बाद पुलिस के आला अफसर भी हैरान हैं। मुजफ्फरनगर में यह पहला मामला है जब चलती फिरती शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है।