scriptघर के सामने थी डिस्टीलरी, देखकर कार में ही बनाली चलती फिरती शराब फैक्ट्री | Muzaffarnagar: seeing the distillery, a moving liquor factory | Patrika News
मुजफ्फरनगर

घर के सामने थी डिस्टीलरी, देखकर कार में ही बनाली चलती फिरती शराब फैक्ट्री

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर कस्बे की घटना
मंसूरपुर के रहने वाले युवक का कारनामा
चलती कार में बनाता था शराब

मुजफ्फरनगरSep 07, 2020 / 10:01 pm

shivmani tyagi

car.jpg

car

मुजफ्फरनगर ( muzaffarnaar news ) साधारण चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक चलती फिरती शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो चलती कार में शराब बनाया करता था। इसकी कार से यूरिया खाद और शराब बनाने के उपकरण समेत करीब 100 लीटर कच्ची शराब और इतनी ही संख्या में खाली पव्वे और बड़ी मात्रा में ढक्कन बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें

कोरोना काल में सस्ता हो गया गेहूं, गिर गए दाम

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम सोनू उर्फ मनोज है जो मंसूरपुर का रहने वाला है। मंसूरपुर में डिस्टलरी ( distillery ) है और आशंका जताई जा रही है कि डिस्टलरी को देखकर ही पकड़े गए युवक के दिमाग में शराब बनाने की खुराफात आई होगी। यह रेक्टिफाइड शराब बनाता था और उसे पव्वों और बोतलों में भरकर ठेकों पर सप्लाई किया करता था। गाड़ी को रोककर यह कहीं भी शराब बनाना शुरू कर देता था और फिर उन्हें खाली बोतलों में भरकर उनकी पैकिंग किया करता था। इसकी गाड़ी से एक पैकिंग मशीन भी मिली है। नकली शराब की चलती फिरती फैक्ट्री को देखने के बाद पुलिस के आला अफसर भी हैरान हैं। मुजफ्फरनगर में यह पहला मामला है जब चलती फिरती शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है।

Hindi News / Muzaffarnagar / घर के सामने थी डिस्टीलरी, देखकर कार में ही बनाली चलती फिरती शराब फैक्ट्री

ट्रेंडिंग वीडियो