scriptयूपी के मुजफ्फरनगर में जंगल के बीचों-बीच चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री | Muzaffarnagar police raid illegal arms factory | Patrika News
मुजफ्फरनगर

यूपी के मुजफ्फरनगर में जंगल के बीचों-बीच चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री

पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद करते हुए एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। यह भी हथियार जंगल में बनाए जा रहे थे।

मुजफ्फरनगरAug 12, 2021 / 07:00 pm

shivmani tyagi

mzn.jpg

पकड़े गए अवैध हथियार

मुजफ्फरनगर . थाना खतौली पुलिस ने जंगल में चलाई जा रही एक तमंचा फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए मौके से भारी मात्रा में बने अध-बने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। मौके से पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इन लोगों ने जिन्हें अभी तक हथियार सप्लाई किए हैं अब उनके बारे में छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें

महराजगंज में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले,जिला प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट

अवैध तमंचा फैक्ट्रियों का गढ़ बन चुके जनपद मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) में आए दिन तमंचा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो रहा है। पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान जनपद से दर्जनों तमंचा फैक्ट्री पकड़ी गई थी जिसके चलते बुधवार को थाना खतौली कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सफेदा रोड पर एक बंद पडे घर में छापेमारी करते हुए मौके से एक अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी मोनू पुत्र मूलचंद निवासी गाजीपुर थाना खतौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 10 तमंचे तैयार बने हुए और भारी मात्रा में अधबने तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है कि आरोपी किसके कहने पर तमंचे तैयार कर रहा था कहां यह तमंचे बेचे जाने थे और इस गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह सारी जानकारी जुटाई जा रही है।

Hindi News / Muzaffarnagar / यूपी के मुजफ्फरनगर में जंगल के बीचों-बीच चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री

ट्रेंडिंग वीडियो