पुलिस ने चलाया है अभियान मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बदमाशों और गौकशी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। गुरुवार की रात को खतौली थाना क्षेत्र में भंगेला पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मियों ने एक पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पिकअप में सवार बदमाश बैरियर तोड़कर वहां से भाग निकले। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर जाने वाले मार्ग के सामने भी पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, मगर वहां भी बदमाशों ने बैरियर तोड़ दिया।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग इसके बाद थाना खतौली तथा मंसूरपुर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को ललकारा। इस पर पिकअप में सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश का नाम गांव पुरबालियान निवासी अख्तर बताया जा रहा है। पकड़े गए बदमाश पर विभिन्न थानों में गोकशी सहित अन्य कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
एक बदमाश भागने में रहा कामयाब घटना की सूचना मिलते ही सीओ खतौली भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच थाना शाहपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीईओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी, दो गाय, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया है। वे गाय काटने ले जा रहे थे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर