scriptमुजफ्फरनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से पकड़े 75 लाख रुपए | Muzaffarnagar police caught Rs 75 lakh in car | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से पकड़े 75 लाख रुपए

Highlights

सऊदी अरब से भेजी गई थी नगरी चरथावल पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से बरामद किया रुपयों से भरा बैग

मुजफ्फरनगरFeb 02, 2020 / 02:28 pm

shivmani tyagi

police_1.jpg

police

सहारनपुर। साधारण चेकिंग के दौरान चरथावल पुलिस ने शिफ्ट डिजायर कार से 75 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस को देखकर कार चला रहा युवक फरार हो गया लेकिन पुलिस ने इसी कार में सवार न्यामूं के रहने वाले नाजिम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

एसटीएफ और सहारनपुर पुलिस टीम ने रुड़की से दबोचा हथियार तस्कर, KLF से जुड़े हैं तार

प्रथम दृष्टया यही बताया गया है कि यह रकम सऊदी अरब से भारत भेजी गई थी। आयकर विभाग की टीम भी अब इस पूरे मामले की जांच में लग गई है। घटना शनिवार की है चरथावल थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में लाखों रुपए की नगदी लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें

बजट 2020 को लेकर आरोप-प्रत्यारोप, जानिए क्या बाेले अलग-अलग दलों के नेता

इस सूचना पर पुलिस ने कार को रुकवा कर चेक किया तो कार में रुपयों से भरा बैग रखा हुआ था। इसमें 75 लाख रुपए कैश था। पुलिस ने इस बैग को अपने कब्जे में ले लिया और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। कार में सवार दो युवकों में से एक पुलिस को देखकर फरार हो गया लेकिन पुलिस ने न्यामू के रहने वाले नाजिम नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें

Tasty Tasty : ठंड के माैसम में आलू की कचाैड़ी का जवाब नहीं, जानिए recipe

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि है पैसा कहां से आया था। हिरासत में लिए गए नाजिम ने यही बताया है कि रकम सऊदी अरब से भारत भेजी गई थी। आयकर विभाग की टीम को यह आशंका है कि यह रुपया वायदा कारोबार से जुड़ा हो सकता है पुलिस अब इस रकम से जुड़े सभी लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से पकड़े 75 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो