scriptMuzaffarnagar: अचानक नाले में लग गई आग, जांच में सामने आई बड़ी वजह- देखें वीडियो | Muzaffarnagar Fire In Drain Because Of Kerosene | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar: अचानक नाले में लग गई आग, जांच में सामने आई बड़ी वजह- देखें वीडियो

Highlights

डेंटिंग-पेंटिंग की वर्कशॉप के बाहर खड़ी गाड़ी में लगी आग
गेटवे पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा
नाले के पास है मिट्टी के तेल का गोदाम

मुजफ्फरनगरSep 16, 2019 / 03:51 pm

sharad asthana

vlcsnap-2019-09-16-15h26m50s951.png
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर सोमवार को गाड़ियों की डेंटिंग पेंटिंग करने की एक वर्कशॉप के सामने खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग ने एक स्कूटर को भी अपनी चपेट में ले लिया। गेटवे पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया।
इस खबर पर कमेंट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.facebook.com/PatrikaNoida/posts/3091691560872787?__tn__=-R

सूचना मिलने के बाद जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती गाड़ी और स्कूटर पूरी तरह से जल चुके थे। वहीं सड़क के किनारे नाले में भी आग लग गई। कुछ ही देर बाद आग नाले में दूर तक फैल गई। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में पता चला कि नाले के पास मिट्टी के तेल का गोदाम है। नाले में केरोसिन बहने से अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई, जिससे वर्कशाॅप के सामने गाड़ी और स्कूटर में आग लग गई। फिलहाल आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Muzaffarnagar / Muzaffarnagar: अचानक नाले में लग गई आग, जांच में सामने आई बड़ी वजह- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो