scriptMuzaffarnagar: बवाल के बाद मदरसे में हुई मीटिंग, मौलाना बोले- आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी- देखें वीडियो | Muzaffarnagar adm meeting with jamiat ulema hind for peace | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar: बवाल के बाद मदरसे में हुई मीटिंग, मौलाना बोले- आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी- देखें वीडियो

Highlights

पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई थी हिंसा
पुलिस ने 80 से ज्‍यादा लोगों को किया गिरफ्तार
महमूदीये मदरसे में हुई शांति समिति की वार्ता

मुजफ्फरनगरDec 27, 2019 / 12:37 pm

sharad asthana

vlcsnap-2019-12-27-12h06m18s663.png
मुज़फ्फरनगर। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में पिछले शुक्रवार (Friday) को जुमे की नमाज (Juma Namaz) के बाद हुए भीड़ ने जमकर उपद्रव किया था। इसके बाद पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए 80 से ज्यादा लोगों को जेल भेज दिया था। अब जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ वार्ता शुरू कर दी है। इसको लेकर 23 दिसंबर (December) को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरवट स्थित महमूदीये मदरसे में शांति समिति की वार्ता की गई।
यह भी पढ़ें

Meerut: अगर भड़के लोग तो मिर्ची बम छोड़ेगी RAF, जानिए क्‍या होता है असर

जमीयत उलेमा हिन्द के लोग हुए शामिल

इसमें जमीयत उलेमा हिन्द (Jamiat Uulema Hind) के लोग शामिल हुए थे। जमीयत उलेमा हिन्द के लोगों के साथ ही इसमें क्षेत्रीय निवासी और एडीएम प्रशासन व अन्य अधिकारी शामिल हुए थे। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को CAA के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मदरसे में हुई शांति समिति की बैठक में मौलाना ने भी माना कि वाल में बाहरी लोग शामिल थे। बवाल को लेकर मौलाना ने सार्वजनिक माफी मांगी। मौलाना कलीमुल्लाह ने शांति समिति में मौजूद भीड़ और अधिकारियों के बीच दोबारा आगे से ऐसी गलती नहीं होने की तौबा की।
यह कहा मौलाना ने

मौलाना कलीमुल्लाह ने कहा कि वह अधिकारियों के आभारी हैं। उनके समाज के लोग परेशान थे। भले ही उनसे गलती हुई या न हुई हो। वे रात को सो नहीं पा रहे हैं। एडीएम के आने से लोगों की जान में जान आई है। दोषियों को तो सजा होगी लेकिन इससे बेगुनाह भी डर रहे थे। इसके लिए वह अधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हैं। बहुत से लोगों ने प ्रशासन के खिलाफ उनके कान भरे थे लेकिन उनको यकीन है कि उनके साथ कोई नाइंसाफी न हुई है और न ही होगी। कौम ने वादा किया है, आइंदा ऐसा कभी नहीं होगा। यह सब बाहरी लोगों की वजह से हुआ है। ऐसी मीटिंग अधिकारी लेते हे तो वे उनके आभारी होंगे।
यह भी पढ़ें

Meerut: जुमे की नमाज से पहले पीएसी और आरएएफ के हवाले हुआ जिला, इंटरनेट बंद

एडीएम ने दिया आश्‍वासन

वहीं, एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने कहा कि जनपद में शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखेन के लिए मदरसे में उन्‍होंने बैठक की है। उनकी मांग की थी कि बेकसूरों पर कार्रवई न हो। उन्‍होंने उनको आश्‍वासन दिया है कि किसी भी बेकसूर पर कार्रवाई नहीं होगी।

Hindi News / Muzaffarnagar / Muzaffarnagar: बवाल के बाद मदरसे में हुई मीटिंग, मौलाना बोले- आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो