जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के मीरांपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर के रहने वाले रविश कुमार ने दिल्ली-पौड़ी हाइवे पर शिवपुरी गांव के सामने एक मुर्गी फार्म खोल रखा है। जहां जमालपुर निवासी बाबूराम लंबे समय से चौकीदारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि दो माह से बाबूराम की पत्नी रचना की तबीयत खराब चल रही है। इसलिए उसका 19 वर्षीय बेटा दीपक रात में चौकीदारी करता था। रोजाना की तरह गुरुवार रात भी दीपक मुर्गी फार्म में चौकीदारी के लिए गया था। वह वहां चारपाई पर सो रहा था। इसी बीच देर रात अज्ञात बदमाश मुर्गीफार्म की जाली तोड़कर अंदर घुस गए और दीपक के हाथ-पैर बांधते हुए उसकी हत्या कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि अगले दिन शुक्रवार को दोपहर तक भी जब दीपक घर नही पहुंचा तो उसका भाई अक्षय मौके पर पहुंचा। मुर्गीफार्म पर दीपक का शव पड़ा था। यह देख अक्षय के पैरों तले जैसे जमीन ही न रही। दीपक मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था। उसके चेहरे व गर्दन पर धारदार हथियारों के निशान थे। घर पहुंचकर अक्षय ने घटना की जानकारी पिता व अन्य परिजनों को दी। इसके बाद गांव के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात नेपाल सिंह समेत अन्य आलाधिकारियों ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भिजवाया था कि पता चला कि दीपक की मां ने भी बेटे की मौत के सदमे से दम तोड़ दिया है। मां-बेटे की एकसाथ मौत के कारण गांव में मातम छा गया है। पुलिस मृतक दीपक के पिता बाबूराम की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है।