मामला चरथावल थाना क्षेत्र स्थित कसोली गांव का है। यहां गांव में रात के समय एक चमकदार चीज आसमान से गिरती हुई दिखी, इसके जमीन पर गिरने के बाद जब लोगोंने पास जाकर देखा तो एक ही पत्थर के दो टुकड़े पड़े हुए थे। इन पत्थरों से बहुत अजीब सी गंध आ रही थी और हाथ लगाकर देखा तो वह पत्थर गर्म भी थे । सुबह जब इसकी सूचना डीएम को मिली तो उन्होंने इन पत्थरों को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेंज दिया।
इस मामले के चश्मदीद किसान सुखपाल ने बताया की में अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। रात के करीब साढ़े 12 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई। जैसे ही घर के आंगन से कमरे की ओर चलने लगे तभी आसमान से अजीब से लाइटों के साथ कुछ नीचे घर की तरफ आता हुआ दिखा। तभी घर में बड़ी तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। कुछ देर बाद जब देखा तो दो पथर के टुकड़े पड़े हुऐ थे और वे बहुत गर्म हो रहे थे और अजीब सी गंध आ रही थी। शोर सुनकर आस पास के लोग भी इकठ्ठे हो गए। वहीं, जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने उन पत्थरो को जांच के लिए लैब में भेजने की बात कही है। जांच के बाद ही पता लग पायेगा की ये क्या चीज है।