दोपहर के समय अचानक घर में लगी थी आग
मामला थाना नई मंडी क्षेत्र का है। जहां बझेडी फाटक के पास स्थित एक गरीब किसान इरफान ने अपने खेत मे ही घर बना रखा है। जिसमे अचानक दोपहर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर में लगी आग की लपटों को देख कर किसान इरफान ने दौड़कर वहां खेल रहे अपने बच्चों और पशुओं को आनन-फानन में बाहर निकाला। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। मगर तब तक किसान का घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।