पत्नी की इस हरकत से परेशान होकर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
पांच मिनट में चोर ने इंजीनियर बन एेसे निकाले रुपये
इस चोर ने करीब 5 मिनट के अंदर ही स्ट्रांग पासवर्ड डालकर एटीएम से 18 लाख 37 हजार उड़ा लिये। यह रुपये आरोपी एक बैग में डालकर बहुत आराम से पैदल वहां से निकल गया। वहीं अधिकारियों की माने तो जिस स्ट्रांग पासवर्ड की मदद से एटीएम में चोरी की गई है। वह पासवर्ड सिर्फ बैंक मैनेजर व अन्य 16 बैंक मैनेजर की जानकारी में होता है, लेकिन एटीएम चोर के पास यह पासवर्ड कैसे पहुंचा। इसको लेकर बैंक अधिकारी भी संदेह के घेरे में आ गये है।
यह भी देखें-https://youtu.be/_NNHAM-Tv74
अगले दिन सीसीटीवी फुटेज देखने पर लगा, एटीएम चोरी का पता
बैंक के अनुसार उन्हें सोमवार की सुबह चोरी की घटना का पता चला, लेकिन घटना को करीब 12 घंटे तक बैंक अधिकारियों ने दबाए रखा, और सोमवार की रात करीब 10:00 बजे मामले की शिकायत सदर कोतवाली में कराई। बैंक अधिकारियों की मिलीभगत का शक इसलिए भी है क्योंकि जिस स्ट्रांग पासवर्ड की मदद से एटीएम में चोरी की गई है वह पासवर्ड सिर्फ बैंक मैनेजर व अन्य 16 बैंक मैनेजर की जानकारी में होता है।