लगातार फरारी के कारण हुआ आदेश
सात साल पहले नई मंडी में हुई डेयरी संचालक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सुशील उर्फ मूछ पुत्र चन्द्रपाल लगातार फरार चल रहा है। लम्बे समय से फरार रहने के कारण स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट से अचल संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी हुए थे।
4.5 करोड़ रुपए की संपत्ति हुई कुर्क
एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस ने ग्राम मथेडी, थानाक्षेत्र रतनपुरी में अभियुक्त सुशील उर्फ मूंछ की अचल संपत्तियों की कुर्की हुई। अपूर्वा यादव ने बताया, ‘थानाक्षेत्र रतनपुरी के ग्राम मथेडी में सुशील उर्फ मूछ की 4.0450 हैक्टेयर कृषि भूमि व 254 वर्ग मीटर के एक प्लाट को कुर्क किया गया। जिसकी कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपए है’। मूछ पर दर्ज हैं 4 दर्जन से अधिक मुकदमे
पुलिस के अनुसार सुशील उर्फ मूछ पर हत्या, रंगदारी, धोखाधडी, फिरौती के लिए अपहरण, शराब तस्करी जैसे गंभीर अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर चल/अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी थी। सुशील के विरूद्ध गलत तरीके से शराब की तस्करी, हत्या और हत्या का प्रयास, लूट-धोखाधडी, रंगदारी, आयुद्ध अधिनियम, गुण्डा अधिनियम व गैंगस्टर अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में कई जिले में लगभग 4 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। आपको बता दें कि सुशील की लगभग 100 करोड़ रुपये की चल-अचल सम्पत्तियों को जब्त किया जा चुका है।