यहां प्रदर्शन कर एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने पेयजल व बिजली अव्यवस्थाओं तथा दोनों विभागों में तालमेल के अभाव में जनता को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। ज्ञापन में लिखा गया कि बिजली की अनियमित व अघोषित कटौति से पेयजल संकट बना हुआ है। भीषण गर्मी में चल रहे बिजली-पानी के संकट का समाधान नहीं हुआ तो पशुओं के मरने तक की नौबत आ जाएगी। फसल खराबे से किसान व पेयजलापूर्ति में भेदभाव से आमजन परेशान है। समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इससे पहले हुई बैठक में प्रदेश सचिव जिया उर्रहमान, प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, पूसाराम गोदारा, जिला महामंत्री रमेशचंद्र इंदौरिया, हरिप्रकाश इंदौरिया, सुरेंद्र हुड्डा, पालिका में विपक्ष के नेता राजेंद्र बबेरवाल, सेवादल के जिलाध्यक्ष अजय बणसिया, जिला महामंत्री कल्याणसिंह, कन्हैयालाल मेघवाल, हरलाल डूडी आदि ने विचार व्यक्त कर समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान कैलाश पारीक, प्रहलादराय, मुश्ताक बिसायती, मुनान बिसायती आदि उपस्थित थे।