scriptभाजपा नेता ब्रहमदत्त दिवेदी और कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपी संजीव जीवा ने जताया जान का खतरा | Life threat to Sanjeev Jeeva, accused of Krishnanand Rai murder case | Patrika News
मुजफ्फरनगर

भाजपा नेता ब्रहमदत्त दिवेदी और कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपी संजीव जीवा ने जताया जान का खतरा

संजीव जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार
लखनऊ जेल में बंद है पश्चिम का कुख्यात संजीव जीवा
पेशी के दौरान जताई पति की हत्या की आशंका

मुजफ्फरनगरFeb 02, 2021 / 06:52 pm

shivmani tyagi

meerut-1.jpg

फाइल फाेटाे

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. पूर्वाचल के दिग्गज भाजपा विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में जेल में बंद संजीव जीवा की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए पति की जान की रक्षा के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें

हस्तिनापुर में तीन साल की मासूम के साथ हैवानियत, आराेपी गिरफ्तार

संजीव जीव की पत्नी पायल का कहना है कि पेशी के दौरान षड्यंत्र के तहत उसके पति की हत्या कराई जा सकती है। उसने पति की सुरक्षा के लिए सीजेआई से उच्चाधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। पायल माहेश्वरी पत्नी संजीव माहेश्वरी निवासी ग्राम आमदपुर जिला शामली ने सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र में बताया गया है कि संजीव माहेश्वरी जो कि ब्रहमदत्त द्विवेदी की हत्या व अन्य मामलों में जिला जेल लखनऊ में बंद हैं। संजीव माहेश्वरी कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में भी अभियुक्त रहा है। इस मामले में संजीव को न्यायालय से दोष मुक्त किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन में नहीं हो सका था पोस्टमार्टम अब डीएम के आदेश पर खुदवाई गई महिला की कब्र

पायल माहेश्वरी ने आरोप लगाया है कि ब्रहमदत्त दिवेदी के पुत्र सुनील दत्त दिवेदी जो कि भाजपा विधायक हैं और कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय जो कि भाजपा नेता हैं, षड्यंत्र के तहत संजीव जीवा की हत्या जेल के अंदर या न्यायालय में पेशी के दौरा करा सकते हैं। पायल ने आरोप लगाया कि संजीव की हत्या के लिए लगातार षड्यंत्र किये जा रहे हैं। 30 जनवरी 2021 को एक बड़े अधिकारी ने जेल में पहुंचकर संजीव को पेशी के दौरान हत्या कराने की धमकी भी दी है। इस मामले में पायल पूर्व में भी कई संस्थाओं के प्रमुखों को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर चुकी है। पायल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से प्रार्थना की है कि वे उसके पति की जीवन की रक्षा के लिए उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दें। पायल ने कहा कि संजीव के विचाराधीन मुकदमों में पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कराई जाये।

Hindi News / Muzaffarnagar / भाजपा नेता ब्रहमदत्त दिवेदी और कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपी संजीव जीवा ने जताया जान का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो