दिल्ली: मेजर की पत्नी की सरेराह हत्या करने वाला आरोपी सेना अधिकारी मेरठ से गिरफ्तार
उसके बाद दोपहर को डॉ. विभु गर्ग ने इकबाल का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद इकबाल के पुत्र इमरान ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसके पिता की किडनी निकाली ली है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया और बर्फ में रखी किडनी को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. एसके अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि ऑपरेशन के दौरान मरीज के शरीर से किडनी निकाल ली गई। साथ ही गुर्दा निकालने के कारणों की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम गठित की गई है।
निकाली जाएगी सीसीटीवी फुटेज
एसीएमओ डॉ.एसके अग्रवाल ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर गर्ग हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर तथा चिकित्सक के बैठने का कमरा सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर सारे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की जाएगी। साथ ही आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मासूम बच्ची से दुष्कर्म, मामले ने लिया सांप्रदायिक रूप, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
फिलहाल किडनी प्रिजर्व
सीएमओ डॉ.पीएस मिश्र के निर्देश पर पीड़ित इकबाल के शरीर से निकाली गई किडनी को स्वास्थ्य विभाग ने प्रिजर्व करा दिया है। एसीएमओ डॉ. एसके अग्रवाल ने बताया कि गुर्दे की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही उसे शरीर से निकालने का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी चिकित्सक के भी बयान दर्ज कर उसका पक्ष जाना जाएगा।