scriptगंगाजल लेने गए कांवड़िया की करंट से मौत, पावर कॉर्पोरेशन ने दिया पांच लाख का चेक | Kavadia died due to current, Power Corporation gave a check of 5 lakhs | Patrika News
मुजफ्फरनगर

गंगाजल लेने गए कांवड़िया की करंट से मौत, पावर कॉर्पोरेशन ने दिया पांच लाख का चेक

शुक्रताल से गंगाजल लेने पहुंचा था कावंड़ियां गंगा घाट पर ही करंट की चपेट में आने से हो गई मौत

मुजफ्फरनगरAug 06, 2021 / 07:56 pm

shivmani tyagi

mzn.jpg

थाने में मौजूद परिजन

मुजफ्फरनगर. थाना भोपा क्षेत्र स्थित तीर्थ नगरी शुक्रताल में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने गए एक 17 वर्षीय शिव भक्त की करंट लगने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी युवक को आनन-फानन में गाड़ी में लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोप है कि पुलिस ने परिजनों को बिना बताए मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। देखते ही देखते थाना भोपा पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गुस्साए लोगों ने परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाए जाने की मांग की जिसकों लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर भी दल बल के साथ भोपा थाने पर पहुंच गए जहां राष्ट्रीय लोक दल जिलाध्यक्ष ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर पीड़ित परिवार को 10 लांख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। जब इस बात का पता भारतीय जनता पार्टी के नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल को चला तो वह भी मौके पर पहुंच गए और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।
भोपा निवासी हर्ष पुत्र मनोज भी गंगाजल लेने शुक्रताल गया ता। हर्ष गंगाजल लेकर निकला तो शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर बिजली के पोल में आए करंट की चपेट में आने से हर्ष की मौत हो गई। घटना के बाद कई घंटों तक थाने में हंगामा चला। बाद में पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों की ओर से पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का चेक दिया गया।

Hindi News / Muzaffarnagar / गंगाजल लेने गए कांवड़िया की करंट से मौत, पावर कॉर्पोरेशन ने दिया पांच लाख का चेक

ट्रेंडिंग वीडियो