scriptकैराना से रालोद सांसद तबस्सुम हसन के प्रतिनिधि ने अब भाजपा पर लगाया ये गंभीर आरोप, कर दी यह मांग | Kairana MP Tabassum Hasan representative Manoj Rana allegations on BJP | Patrika News
मुजफ्फरनगर

कैराना से रालोद सांसद तबस्सुम हसन के प्रतिनिधि ने अब भाजपा पर लगाया ये गंभीर आरोप, कर दी यह मांग

कैराना में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी की जीत के बाद कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं।

मुजफ्फरनगरJun 02, 2018 / 07:47 pm

Rahul Chauhan

MP Tabassum Hasan

कैराना से रालोद सांसद तबस्सुम हसन के प्रतिनिधि ने अब भाजपा पर लगाया ये गंभीर आरोप, FIR दर्ज

शामली। कैराना उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली नवनिर्वाचित सांसद तब्बसुम हसन के खिलाफ वायरल मैसेज पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। सांसद तब्बसुम हसन के प्रतिनिधि मनोज राणा ने भाजपा के नेताओं पर साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप लगाया है। सांसद प्रतिनिधि ने एसपी शामली से मिलकर सांसद के खिलाफ मैसेज वायरल करने वालों के विरुद्ध अज्ञात में मुक़दमा दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यूपी के इन जिलों में फिर आ सकती है भयंकर तबाही


आपको बता दे कि कैराना से नवनिर्वाचित रालोद सांसद तब्बसुम हसन की जीत के बाद सोशल मीडिया पर तब्बसुम हसन के खिलाफ अल्लाह व राम के नाम को लेकर मैसेज वायरल किया जा रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि तब्बसुम हसन ने जीत के बाद बयान दिया था कि ये जीत ‘अल्लाह की जीत है और राम की हार।’
यह भी पढ़ें

रात को खेत पर खाना देकर गया था बेटा, सुबह पहुंचा तो चारपाई पर पड़ा था पिता का शव


इस वायरल मैसेज के बाद तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं । इसके बाद शनिवार को तब्बसुम हसन के प्रतिनिधि मनोज राणा ने एसपी से मिलकर मैसेज वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। वहीं सांसद प्रतिनिधि ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये मैसेज भाजपा के नेताओं द्वारा एक षड्यंत्र है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगड़ना चाहते हैं। वहीं एसपी शामली ने मामले की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें

2 जून की रोटी अब आम ही नहीं खास के भी नसीब में बड़ी मुश्किल से

आपको बता दें कि कैराना उपचुनाव में दो दिन पूर्व आए चुनाव परिणाम में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह को 44 हजार से भी ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी। उसके बाद से सपा व रालोद के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। उस दिन के बाद से ही इस तरह का आपत्तिजनक मैसेज वायरल होने की खबरें आ रहीं हैं। तबस्सुम हसन इससे पहले 2009 में भी बसपा के टिकट पर कैराना लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं।

Hindi News / Muzaffarnagar / कैराना से रालोद सांसद तबस्सुम हसन के प्रतिनिधि ने अब भाजपा पर लगाया ये गंभीर आरोप, कर दी यह मांग

ट्रेंडिंग वीडियो