‘भाई, मिलकर खाएंगे कलाकंद’ जयंत के ट्वीट पर चंद्रशेखर ने जवाब देते हुए लिखा, “बिल्कुल भाई, कलाकंद तो बकाया है, लेकिन अब साथ मिलकर ही खाएंगे।”
पश्चिमी यूपी में खूब खाई जाती है कलाकंद कलाकंद मिठाई पश्चिमी यूपी में काफी लोकप्रिय है। कलाकंद को दूध, छेने और चीनी से बनाया जाता है। खुशी के मौके पर कलाकंद पड़ोसियों और दोस्तों में बांटने का भी रिवाज है। कलाकंद के लिए माना जाता है कि अगर ये बहुत ज्यादा ना खाया जाए तो स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।
रामपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों का घोटा गया गला वहीं जयंत चौधरी ने एक और ट्वीट किया। जिसमें लिखा कि खतौली और मैनपुरी में जिस तरह सबका साथ मिला बहुत खुशी हुई और ये सर्व समाज में समरसता के अच्छे संकेत हैं! रामपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों का जिस तरह गला घोटा गया है, उससे आहत हूं।