मुजफ्फरनगर

कठुआ केस: मासूम से दरिंदगी के आरोपी को जम्मू पुलिस ने यूपी के इस जिले से किया गिरफ्तार

आरोपी मुजफ्फरनगर के एक डिग्री कॉलेज से कर रहा था पढ़ाई

मुजफ्फरनगरApr 13, 2018 / 02:28 pm

virendra sharma

मुजफ्फरनगर. जम्मू के कठुआ के रसाना में दरिंदगी के बाद मासूम की हत्या के करने वाले युवक मुजफ्फरनगर में पढ़ रहा था। माना जा रहा है कि वीभत्स घटना का एक आरोपी कस्बा मीरापुर में पंजाबी कॉलोनी में किराए के कमरे पर आ गया और यहां एक डिग्री कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर की पढाई करने लगा। सूचना के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने आरोपी को मुजफ्फरनगर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। मुजफ्फनगर पुलिस की माने तो हत्यारोपी को जम्मू पुलिस साथ ले गई है।
यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस का यह ट्रेनी दरोगा स्पा सेंटर से इस तरह ऐंठ रहा था रुपये

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक मासूम के साथ दरिंदगी करने के बाद में उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। यह वारदात रसाना की है। उसके बाद में आरोपी मुजफ्फरनगर में रहने लगा। यह मीरा थाना क्षेत्र के बिजनौर हाईवे पर स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढ़ रहा था। बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर मिसाल का एडमिशन डिग्री कॉलेज में किसकी सिफारिश से हुआ। उसके बाद किसी बाहरी व्यक्ति को पंजाबी कॉलोनी में कमरा दिलाया गयाद है। जिस मकान में रह रहा था, उस मकान मालिक नेे बताया कि मकान की ऊपरी मंजिल पर कई कमरे हैं।
अक्सर पढ़ने वाले छात्रों को किराए पर कमरे देते है। कॉलेज के प्रिंसिपल की सिफारिश पर उन्होंने विशाल को कमरा दिया था। मकान की ऊपरी मंजिल का रास्ता भी अलग है। जिसकी वजह से उसके आने और जाने के समय का भी नहीं मालूम। यहीं से पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले गई थी। उसके साथ में दो अन्य लड़के भी रहते थे। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि मामले की एक युवक को जम्मू पुलिस ले गई है। युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ैं: छेड़छाड़ से परेशान होकर दलित महिला ने की आत्महत्या

Hindi News / Muzaffarnagar / कठुआ केस: मासूम से दरिंदगी के आरोपी को जम्मू पुलिस ने यूपी के इस जिले से किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.