सोमवार को डाला था डेरा जानकारी के लिए बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले में ही आइपीएस विवेक कुमार की ससुराल है। बिहार एसवीयू की टीम ने यहां सोमवार को ही डेरा डाल दिया था और मंगलवार की शाम से आवास में छानबीन शुरू की गई। बताया गया है कि इस दौरान टीम ने यहां बैंक से संबंधित सभी दस्तावेजों को खंगाला और साथ ही आइपीएस के रिश्तेदारों के लॉकर की भी छानबीन की। इसके बाद से चर्चा है कि यहां से काफी मात्र में कैश बरामद हुआ है। साथ ही घर और लॉकर से बरामद की गई ज्वैलरी का ब्यौरा लिया गया है।
ससुराल वालो को किया नजरबंद एसवीयू ने फिलहाल आइपीएस के ससुराल वालों को एक तरह से नजरबंद कर दिया है। इनके मकान पर फोर्स तैनात की गई है और अब घर में न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है, न ही अंदर वालों को बाहर जाने दिया जा रहा है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही टीम एक अन्य व्यक्ति से भी पूछताछ कर सकती है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक हफ्ते पहले ही आर्यपुरी में बिहार नंबर की कई गाड़ियां देखी गई थीं। इस बाबात एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि एसवीयू टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।