scriptभार्इ ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म तो इमाम ने दे दिया तीन तलाक नोटिस | imam's brother raped with bhabhi husband gave teen talaq notice wife | Patrika News
मुजफ्फरनगर

भार्इ ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म तो इमाम ने दे दिया तीन तलाक नोटिस

पुलिस ने शिकायत लेकर शुरू की मामले की जांच

मुजफ्फरनगरOct 30, 2018 / 01:57 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

भार्इ ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म तो इमाम ने दे दिया तीन तलाक नोटिस

मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक एेसा मामला सामने आया है।जहां इमाम के भार्इ ने भाभी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।इतना ही नहीं आरोपी ने भाभी के विरोध करने पर उसकी पिटार्इ भी कर दी।जब महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।तो आरोप है कि महिला के पति ने ही उसे तीन तलाक को नोटिस भेज दिया। इसके बाद से यह चर्चा में बना हुआ है।

यह भी पढ़ें

पुलिस ने यूपी के इस गांव में मारा छापा तो बारूद से खेलते मिले बच्चे, कर्इ मकान किये सीज

इमाम के भार्इ ने मौका पाकर किया यह काम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित धानदेड़ा गांव में इमाम का परिवार रहता है। जबकि शख्स दिल्ली मस्जिद में इमाम हैं।वह यहीं पर रहता है।आरोप है कि रविवार को इमाम की पत्नी घर में अकेली थी।इसी दौरान इमाम के भार्इ ने अपने भाभी के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब उसने इसका विरोध किया।आरोपी ने भाभी की पिटार्इ कर दी। महिला ने इसकी शिकायत थाना पुलिस को दी।

पति ने पत्नी के साथ हुर्इ दुष्कर्म की वारदात पर उसकी थमाया नोटिस

वहीं महिला के पति इमाम ने पत्नी के साथ हुर्इ दरिंदगी पर भार्इ के खिलाफ कार्रवार्इ करने की जगह पत्नी को ही तीन तलाक का नोटिस थमा दिया।इमाम का निकाह पिछले साल ही हुआ था। वहीं इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Hindi News / Muzaffarnagar / भार्इ ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म तो इमाम ने दे दिया तीन तलाक नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो