जानकारी के अनुसार, बिराल गांव मोहसीन खान पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप लगा हैं। अरोप है कि जब दूसरे समुदाय के लोगों ने पोस्ट को पढ़ा तो पंचायत बुला ली। पंचायत में मौजूद लोगों ने मोहसीन के साथ जमकर पिटाई की। जानकारी के मुताबिक, मोहसीन ने पंचायत में बताया था कि यह पोस्ट उसके फोन पर किसी अन्य ने भेजी थी। वह उस समय घर पर मौजूद नहीं था। उसका मोबाइल फोन घर पर रखा हुआ था और किसी बच्चे के हाथ में फोन लग गया। जिससे यह पोस्ट आगे शेयर हो गई।
आरोप है कि पंचायत में मोहसीन को बुलवा लिया गया। यहां उसने गलती के लिए माफी भी मांगी थी। आरोप है कि ग्रामीणों ने माफी मांगने के बाद भी उसकी पिटाई की। उसी दौरान पंचायत में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर बुढाना कोतवाली में तैनात एक दरोगा गांव में जा पहुंचा। आरोप है कि दरोगा उस युवक को थाना ले गया। आरोप है कि थाने में ले जाकर दरोगा ने मोहसीन पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।