यह भी पढ़ें-
यूपी-एमपी के बीच औपचारिक करार, बुंदेलखंड में नहीं होगी पानी की किल्लत रालोद पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजित राठी, युवा जिलाध्यक्ष विदित मलिक, महानगर अध्यक्ष हाजी राजू आढ़ती, पूर्व विधायक नवाज़िश आलम, रजत वर्मा, अनुज प्रमुख, सुधीर भारतीय सहित आदि रालोद पदाधिकारियो की मौजूदगी में मोहम्मद बिलाल आढ़ती, नईम चौधरी, राशिद चौधरी के साथ सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और किसानो मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले चौ. चरण सिंह के विचारों में आस्था जताते हुए रालोद की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। पार्टी जिलाध्यक्ष अजित राठी ने युवाओ का आह्वान किया कि नौजवान बेरोजगारी के कारण बेहाल हैं, अगर युवाओ छात्रों का भविष्य संवारने के लिए काम करना है तो जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करना होगा।
महानगर अध्यक्ष हाजी राजू आढ़ती ने कहा कि सेकुलर विचारधारा के नेता जयंत चौधरी ही आने वाले समय मे राज्य को आगे बढ़ाएंगे, हमे सभी को हिन्दू मुस्लिम सिख समाज को मिलकर जयंत चौधरी को मजबूत करना है। इस मौके पर ओमकार बालियान, नईम चौधरी, दिलशाद चौधरी, बिलाल आढ़ती, फारूक चौधरी, दानिश चौधरी, मुकुल कुमार, ताबिश पुंडीर, डॉ जावेद चौधरी, अनस चौधरी , मुजम्मिल चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।