पत्रिका न्यूज नेटवर्कमुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद पुलिस लगातार अपराधियों का नेटवर्क तोड़कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है। जिसके चलते प्रदेश में लगातार अपराधियों में मन में पुलिस का खौफ भी सिर चढ़कर बोल रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार हो रही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के चलते अपराधी पुलिस का खौफ मान रहे हैं।
इसका जीता जागता उदाहरण समय देखने को मिला जब थाना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जोला निवासी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी अपने गले में तख्ती डालकर थाने पहुंच गया। जहां उसने प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल के सामने गिड़गिड़ाना शुरू कर दिया। जब एसएचओ ने उससे बातचीत की तो पता चला कि वह थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी इलियास उर्फ टीटी पुत्र हनीफ है जिस पर कई मुकदमे दर्ज है और जो 307 के मामले में वांछित चल रहा है।
यह भी देखें: भाजपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष की कार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर अपराधी इलियास उर्फ टीटी पुत्र हनीफ ने प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना के सामने सरेण्डर करते हुए भविष्य में कभी भी गुनाह/अपराध न करने की कसम खाई। पुलिस के अनुसार शातिर अभियुक्त इलियास उर्फ टीटी उपरोक्त थाना बुढाना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसकी (हिस्टीशीट संख्या-59ए) है और थाने का टॉप-10 अपराधी भी है। जिस पर गैंगेस्टर अधिनियम, हत्या के प्रयास एवं अवैध शस्त्र तस्करी के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
Hindi News / Muzaffarnagar / पुलिस का खौफ: गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, गिड़गिड़ाकर बोला- मैं सरेंडर करने आया हूं