मुजफ्फरनगर

एक बैनर के नीचे संगठित हुए कई हिन्दूवादी संगठन, उद्देश्य जानकर हो जाएंगे हैरान

लव जेहाद के खिलाफ हिंदू संघर्ष समिति का विस्तार
हिन्दू माता-बहनों की सुरक्षा का किया वादा
कई हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता हुए शामिल

मुजफ्फरनगरApr 28, 2019 / 06:45 pm

Iftekhar

एक बैनर के नीचे संगठित हुए कई हिन्दूवादी संगठन, उनके उद्देश्य जानकर हो जाएंगे हैरान

मुजफ्फरनगर. कथित लव जिहाद के खिलाफ बीड़ा उठाने की ठेकेदारी करने वाले हिंदूवादी संगठनों ने एक बार फिर अपना बड़ा विस्तार किया है। इसी सिलसिले में रविवार को हिंदू संघर्ष समिति का एक कार्यक्रम थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया। इसमें कई हिंदू संगठनों के लोगों को मिलाकर बनाई गई हिंदू संघर्ष समिति का विस्तार किया गया। इस दौरान इन लोगों ने दावा किया कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के साथ-साथ संप्रदाय विशेष के युवकों की ओर से हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने यानी लव जिहाद जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चर्चा हुई, जिसमें शिवसेना के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पवार को हिंदू संघर्ष समिति का जिला संयोजक नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर नवनियुक्त जिला संयोजक योगेंद्र कुमार ने कहा कि यह हिंदू संघर्ष समिति लगभग तीन दशक से हमारे जिले में काम कर रही थी और सालों से निष्क्रिय थी और अभी कुछ दिनों से हिंदू संगठन के नेताओं ने मिलकर फिर से इकट्ठे होकर इस हिन्दू संठगन को जीवित किया है, क्योंकि हमारे जिले में नगर और कस्बों में हमारी माताओं-बहनों के साथ सड़कों पर ठेला लगाने वाले विशेष धर्म के युवक आती-जाती हमारी बहनों से अश्लील हरकतें व ताने कसते हैं, क्योंकि ये साइलेंट अपराध है। हिंदू संघर्ष समिति के लोक अब इनके अतिक्रमण और लव जिहाद समेत सभी हिंदूवादी मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करेगा।

Hindi News / Muzaffarnagar / एक बैनर के नीचे संगठित हुए कई हिन्दूवादी संगठन, उद्देश्य जानकर हो जाएंगे हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.