दरअसल, मामला थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव हजूरनगर का है। जहां 24 जून की शाम को नल से पानी भरने के दौरान 17 वर्षीय युवती का गांव के ही 5 आरोपियों ने एक महिला की मदद से अपहरण कर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने युवती को पास के जंगल में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात की वीडियो क्लिप अपने मोबाइल फोन में बना ली। जिसके बाद गैंगरेप पीड़िता को आरोपियों ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन उसके बाद मामला उस समय सुर्खियों में आ गया जब गैंगरेप आरोपियों ने गैंगरेप की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
गैंगरेप पीड़िता के भाई ने शाहपुर थाने में महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि गैंगरेप के मामले पर पुलिस लापरवाही बरत रही है और लगभग छह दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। आरोप है कि पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता का अब तक 144 का बयान भी कराया है। जिसके चलते आरोपी पीड़ित परिवार पर फैसले का दबाव बना रहे हैं।
इस पूरे मामले पर एसपी देहात नैपाल सिंह ने कहा कि एक महिला सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज है और मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।