scriptतेज बारिश के चलते गंगा में बहकर आए 5 बारहसिंघा, इस तरह किए गए रेस्क्यू | forest department rescue Barasingha from ganga | Patrika News
मुजफ्फरनगर

तेज बारिश के चलते गंगा में बहकर आए 5 बारहसिंघा, इस तरह किए गए रेस्क्यू

Highlights:
-तेज बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ा
-वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
-पांचों सुरक्षित जंगल में छोड़े गए

मुजफ्फरनगरJul 22, 2020 / 03:26 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2020-07-22_14-17-02.jpg
मुजफ्फरनगर। पिछले कई दिनों से उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हो रही तेज बारिश के चलते जहां गंगा का जलस्तर बढ़ा है। वहीं उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से भारी संख्या में जंगली जानवर गंगा में पानी के तेज बहाव के साथ बहकर आ रहे हैं। क्योंकि उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में गंगा बैराज के निकट बने हैदरपुर वेटलैंड में वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहते हैं।
यह भी पढ़ें

एनकाउंटर में Top-10 में शामिल इनामी को लगी गोली, मेरठ से लेकर बुलंदशहर तक था आतंक

वन विभाग के कर्मचारियों ने गंगा में 5 बारहसिंघाओं को पानी में फंसे हुए देखा तो वन उन्होंने इन जंगली जानवरों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। पानी के तेज बहाव में कड़ी मशक्कत कर गंगा के बीचो बीच फंसे इन बारहसिंघा को बचाकर दोबारा जंगलों में छोड़ा गया।
यह भी पढ़ें

इन शहरों में तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली निजात

//www.dailymotion.com/embed/video/x7v58tm?autoplay=1?feature=oembed
गौरतलब है कि वन विभाग के कर्मचारी इससे पहले भी पानी में बहकर आए बहुत सारे पशुओं की जान बचा चुके हैं। पिछले दिनों वन विभाग के कर्मचारियों का गंगा बैराज के निकट पानी में फंसे हुए एक बारहसिंघा को बचाने का भी वीडियो वायरल हुआ था।

Hindi News / Muzaffarnagar / तेज बारिश के चलते गंगा में बहकर आए 5 बारहसिंघा, इस तरह किए गए रेस्क्यू

ट्रेंडिंग वीडियो