मुजफ्फरनगर। पिछले कई दिनों से उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हो रही तेज बारिश के चलते जहां गंगा का जलस्तर बढ़ा है। वहीं उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से भारी संख्या में जंगली जानवर गंगा में पानी के तेज बहाव के साथ बहकर आ रहे हैं। क्योंकि उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में गंगा बैराज के निकट बने हैदरपुर वेटलैंड में वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहते हैं।
वन विभाग के कर्मचारियों ने गंगा में 5 बारहसिंघाओं को पानी में फंसे हुए देखा तो वन उन्होंने इन जंगली जानवरों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। पानी के तेज बहाव में कड़ी मशक्कत कर गंगा के बीचो बीच फंसे इन बारहसिंघा को बचाकर दोबारा जंगलों में छोड़ा गया।
गौरतलब है कि वन विभाग के कर्मचारी इससे पहले भी पानी में बहकर आए बहुत सारे पशुओं की जान बचा चुके हैं। पिछले दिनों वन विभाग के कर्मचारियों का गंगा बैराज के निकट पानी में फंसे हुए एक बारहसिंघा को बचाने का भी वीडियो वायरल हुआ था।