मुजफ्फरनगर। जनपद में वर्षो से बंद पड़े बायोडीजल पंप जानलेवा साबित हो रहे हैं। कारण, लंबे अरसे से इन पंपों पर अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल की बिक्री की जा रही है मगर इस मामले में जिला प्रशासन भी आंख मूंदे बैठा है। ताजा मामला मंगलवार की दोपहर का है। जहां थाना भोपा क्षेत्र के गांव रुडकली स्थित एक बायोडीजल पंप पर बने कमरे में अचानक आग लग गयी।
जिसकी चपेट में आने से तीन कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने झूलते हुए कर्मचारियों को थाना ककरौली क्षेत्र के गांव गंगदासपुर में एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां 2 की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर किया गया है। बायोडीजल पंप गांव चोरावाला निवासी शाह आलम का बताया जा रहा है जोकि भाजपा नेता भी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इन बायो डीजल पंप का कंट्रोल दूसरे पेट्रोल पंप की तरह जिला पूर्ति विभाग के पास नहीं है। इसके बावजूद भी जनपद में इसी तरह के कई दर्जन पंप चलाए जा रहे हैं। जिनमें डीजल व पेट्रोल की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। इस पंप पर घटना के बाद तहसीलदार जानसठ में क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर भी पहुंचे थे। जिन्होंने मामले में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।