scriptमुजफ्फरनगर में दिन दहाड़े फाइनेंसकर्मियों से 1.5 लाख की लूट, 24 घंटे बाद भी लुटेरों का सुराग नहीं | Finance workers robbed in broad daylight in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में दिन दहाड़े फाइनेंसकर्मियों से 1.5 लाख की लूट, 24 घंटे बाद भी लुटेरों का सुराग नहीं

Highlights
स्कूटी सवार बदमाशाें ने बाइक से जा रहे फाइनेंसकर्मियों से लूटे 1.5 लाख
वारदात काे अंजाम देकर दिन में ही भाग निकले लुटेरे नहीं लग सका सुराग

मुजफ्फरनगरJun 09, 2020 / 04:53 pm

shivmani tyagi

crime.jpg

crime

Muzaffarnagar .लॉक डाउन के बाद अनलॉक वन में आपराधिक गतिविधियां बढ़नी शुरू हो गई हैं। साेमवार काे बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस का पैसा इकट्ठा कर वापस लौट रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए।
यह भी पढ़ें

शर्मनाक: अस्पतालों की लापरवाही से एक और महिला ने एंबलुेंस में तोड़ा दम, 4 शहरों के चक्कर काटता रहा परिवार

घटना ककरौली थाना क्षेत्र की है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हरेंद्र राणा व चिराग काे गांव ढांसरी के निकट स्कूटी सवार बदमाशों ने घेर लिया। हथियारों के बल पर दोनों काे आतंकित करते हुए इनसे करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। वारदात काे अंजाम देकर लुटेरे फरार हाे गए। बाद में पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई लेकिन काेई पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें

SPECIAL: वेस्ट यूपी में फैल रहा KLF का नेटवर्क, तीन साल में पकड़े गए 12 खालिस्तानी आतंकी



बताया जा रहा है कि, लॉक डाउन के चलते करीब तीन माह से फाइनेंस कंपनी ने ग्रामीणों से कोई भी क़िस्त नहीं वसूली थी। सोमवार को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियाें ने ग्रामीणों से करीब डेढ़ लाख रुपये इकट्ठा कर लिए। दाेपहर के समय यह दोनों पैसा लेकर गांव ढांसरी से जानसठ मार्ग की ओर जा रहे थे। रास्ते में स्कूटी सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर इन्हे राेक लिया और कैश लूट लिया।
यह भी पढ़ें

सड़क पर रखे पत्थर को हटाने को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष, फायरिंग में चार लोग घायल

एसपी देहात नेपाल सिंह, सीओ भोपा राममोहन शर्मा, सीओ जानसठ शकील अहमद भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फाइनेंसकर्मियों से पूरी घटना की जानकारी लेते हुए चेकिंग भी कराई लेकिन काेई सफलता नहीं मिल सकी।

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर में दिन दहाड़े फाइनेंसकर्मियों से 1.5 लाख की लूट, 24 घंटे बाद भी लुटेरों का सुराग नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो