नवाजुद्दीन सिद्दकी के चाहनों वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि उनकी जांच रिपाेर्ट नेगेटिव आई है लेकिन रिपाेर्ट नेगेटिव आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने उन्हे परिवार के साथ हाेम क्वारंटीन कर दिया है। दरअसल मुम्बई में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दकी चार दिन पहले ही मुम्बई से अपने घर मुजफ्फरगर के बुढ़ाना पहुंचे थे और यही कारण है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उन्हे हाेम क्वारंटीन किया गया है।
Rashifal:
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी के मुम्बई से बुढ़ाना आने की खबर जैसे ही स्वास्थ्य विभाग काे पता चली ताे हलचल मच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुढ़ाना स्थित नवाजुद्दीन सिद्दकी के आवास पर पहुंचकर (COVID-19 virus ) की जांच के लिए उनका नमूना लिया और जांच के लिए लैब भेज दिया। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि उनकी जांच रिपाेर्ट भी नेगेटिव आ गई है लेकिन हालातों काे देखते हुए उन्हे हाेमक्वारंटीन कर दिया गया है।
दुखद :
दरअसल, कुछ ऐसे मामले में भी सामने आए हैं जिनमें कोरोना के लक्षण और रिपाेर्ट पॉजिटिव बाद में आई। फिलहाल ताे नवाजुद्दीन सिद्दकी की रिपाेर्ट नेगेटिव आई है लेकिन पुरानें मामलों काे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उन्हे 14 दिन के लिए हाेम क्वांरटीन किया है।